न्यूजीलैंड का जाली वीजा देकर 8 लाख रुपए ठगे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 10:20 AM (IST)

लुधियाना(महेश): एक युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर उसकी माता से 8 लाख रुपए ठग लिए गए। हैबोवाल पुलिस ने पीड़ित महिला रेनू बाला की शिकायत पर पटवारी हाऊस की रीमा मौदगिल, रीमा के पति संदीप मौदगिल, रीमा के भाई पंकज शर्मा, अमित खुराना व सिमरनजीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी, मानव तस्करी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

शिकायतकत्र्ता का कहना है कि वह अपने बेटे को न्यूजीलैंड भेजने की इच् छुक थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने उससे 8 लाख रुपए ठग लिए और बदले में वीजा संबंधी जाली दस्तावेज थमा दिए। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News