विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, जांच कर रही पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 02:08 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना जोधेवाल वालों की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता जतिन मेहमी शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने अमरजीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह वासी जनता कॉलोनी राहों रोड को पुर्तगाल भेजने के लिए पौने 13 लाख रुपए दिए थे परंतु आरोपी ने न तो उसे विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here