IAS कृतिका गोयल ने संभाला इस पद का कार्यभार, मिली ये जिम्मेदारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 07:01 PM (IST)

पायल, (विनायक)- भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2023 बैच की अधिकारी कृतिका गोयल ने आज पायल के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह रायकोट में तैनात थे। जबकि पहले एसडीएम श्री चरणजीत सिंह का तबादला पटियाला कर दिया गया है। कार्यभार संभालने के बाद आईएएस कृतिका गोयल ने आम जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी और कहा कि हर शिकायत का समाधान निश्चित समय के अंदर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हलका पायल के निवासियों को पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रशासन प्रदान करना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी, साथ ही उपायुक्त साक्षी साहनी के नेतृत्व में शुरू की गई। पहल को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए बनाई गई योजनाओं को क्षेत्र में लागू किया जाएगा। इससे पूर्व उपमंडल पायल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News