आशियानों व दुकानों पर फिर चला पीला पंजा, मंदिर की दीवार-मूर्तियां टूटीं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:58 AM (IST)

लुधियाना: चंडीगढ़ रोड पर जमालपुर चौक के पास हाइवे के साथ बनी हुई अवैध दुकानों व आशियानों पर ग्लाडा का फिर पीला पंजा चला। जे.सी.बी. के चलते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। एस्टेट अफसर सोनम चौधरी, अडीशनल चीफ एडमिस्ट्रेशन परमिंद्र सिंह गिल की अगुवाई में ग्लाडा टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ आप्रेशन को अंजाम दिया। कार्रवाई से पूर्व पुलिस द्वारा दुकानों व मकानों को आने-जाने वाले रास्ते सील कर दिए गए।

अवैध कब्जा किए दुकानदारों एवं मकानों में रह रहे लोगों को जगह खाली करने व सामान बाहर निकालने को कहा गया। कुछ समय बाद ग्लाडा टीम ने जी.सी.बी. चलाना शुरू कर दी। अपने आशियाने व दुकानों पर जी.सी.बी. चलती देखकर दुकानदार एवं महिलाएं रोने-बिलखने लगे। उक्त लोगों का कहना था कि वे लोग कई सालों से यहां रह रहे थे। अचानक से हुई कार्रवाई ने उन्हें बर्बाद कर दिया।चंडीगढ़ रोड पर अवैध दुकानों आदि तोड़े जाने को लेकर दुकानों की दीवार व मंदिर की दीवार भगवान शिवलिंग एवं मूर्तियों के ऊपर गिरने से टूट गई, जिसे लेकर इलाके के लोग भड़क गए। भड़के लोगों नेमंदिर के बाहर हाइवे पर इकट्ठे हो गए व रोष फलस्वरूप हाईवे जाम कर रोड पर धरना लगाकर कीर्तन करना शुरू कर दिया।

श्री दुर्गा माता मंदिर के प्रधान राजेश मैहरा, पंडित हरि शंकर, पंडित लाल जी शुक्ला, हरि नारायण का आरोप है कि विभाग की जो.सी.बी. मशीनें  मंदिर के अंदर तक पहुंच गईं व मंदिर की दीवारों-मूर्तियों को नुक्सान पहुंचाया, जो गलत बात है।मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी, साथ ही धरने पर बैठे नेताओं व मंदिर कमेटी के प्रधान संग बातचीत करवाई। ग्लाडा अधिकारी विनोद धवन आदि ने लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया व कहा कि दुकानों की व मंदिर दीवार सांझी थी, जो कमजोर होने से कार्रवाई दौरान ढह गई व मंदिर की साइड गिर गई, बाकी ग्लाडा के उच्च अधिकारियों को कहना है कि मंदिर कमेटी टूटी दीवार आदि बना सकती है। तब कहीं जाकर भक्तों ने धरना समाप्त किया।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News