Punjab : 2 पक्षों में खूनी झड़प दौरान चली गोलियां, पूर्व पार्षद की गाड़ी के शीशे टूटे

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 08:01 PM (IST)

फिल्लौर : चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए 2 पक्षों में हुए झगड़े के दौरान 2 से 3 राऊंड गोलियां चली। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर चले तथा घर के बाहर खड़ी पूर्व पार्षद की गाड़ी के शीशे तक टूट गए। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने एक घंटे में ही अवैध हथियार से गोलियां चलाने वाले लड़कों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है। 

मोहल्ला ऊंची घाटी देवी मंदिर के नजदीक रहने वाले मनी और किरन ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब पास के मोहल्ले का रहने वाला विजय उसका बेटा फजल अपने 15-20 साथियों के साथ उनके मोहल्ले में आया। इसने पहले उनके घरों पर हमला करते हुए ईंट पत्थर चलाने शुरू कर दिए। जब एक महिला ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो विजय ने उसको थप्पड़ मारे।

जैसे ही हमलावरों ने औरत पर हाथ उठाया उसी वक्त एक लड़के ने अवैध पिस्टल निकाल एक के बाद एक 3 गोलियां चला दी। इसके बाद हमलावर पहले थोड़ा पीछे को हटे उसी दौरान भीड़ में से फिर एक गोली की आवाज आई जिसके बाद हमलावरों ने फिर तेजी से हमला बोल दिया। मोहल्ला वासियों का आरोप था कि विजय और उसके साथी उन्हें चैन से जीने नहीं दे रहे कोई न कोई बहाना बनाकर उनके घरों पर हमला बोल नुकसान पहुंचा देते हैं।

दूसरे पक्ष की महिला पाशो और तानिया ने बताया कि दोपहर 12 बजे उनका लड़का फजल जब देवी मंदिर के पास से गुजरा तो वहां खड़े लड़कों ने उन्हें घेर लिया। वह किसी तरह उनके हाथों से छुटकर घर पहुंचा जिस पर विजय अपने कुछ साथियों के साथ जब पूछने गया तो उन्होंने विजय पर हमला बोल दिया और एक लड़के ने उन पर गोलियां चला दी। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पैक्टर बिटन कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने 1 घंटे में सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से अवैध हथियारों से गोलियां चलाने वाले लड़कों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News