Improvement Trust की बड़ी लापरवाही, पढ़ें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 04:02 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): ताजपुर रोड स्थित नए फायर ब्रिगेड सब स्टेशन के निर्माण को लेकर Improvement ट्रस्ट की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसके तहत साइट पर वाटर सप्लाई के लिए अंडर ग्राउंड टैंक तो बना दिया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के लिए वाटर सप्लाई रिफिलिंग प्वाइंट नहीं बनाया गया, जिसके चलते फायर ब्रिगेड सब स्टेशन चालू होने के 2 महीने बाद भी आसपास के इलाकों में आगजनी की घटनाओं के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की रिफिलिंग के लिए सुन्दर नगर स्थित फायर ब्रिगेड सब स्टेशन या नजदीक स्थित ट्यूबवेलों पर जाना पड़ता है, जिसे लेकर नगर निगम द्वारा Improvement ट्रस्ट के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

इसलिए किया गया है निर्माण
ताजपुर रोड पर डेयरी काम्प्लेक्स में फायर ब्रिगेड सब स्टेशन का निर्माण इसलिए किया गया है क्योंकि आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में होजरी व डाइंग इंडस्ट्री के यूनिट लगे हुए हैं लेकिन आगजनी की घटना की सूरत में सुन्दर नगर या फोकल प्वाइंट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने में समय लगने की वजह से जानमाल का ज्यादा नुकसान हो जाता है।

 काग़ज़ी कार्रवाई में उलझी फायर ब्रिगेड की नई गाड़ियों की खरीद की योजना
नया फायर ब्रिगेड सब स्टेशन बनाने को लेकर Improvement ट्रस्ट के साथ नगर निगम की भी लापरवाही सामने आई है कि फायर ब्रिगेड की नई गाड़ियों की खरीद की योजना उद्घाटन के बाद दो बनाई गई है ललेकिन करीब तीन महीने बाद भी उसे लागू नहीं किया गया और यह प्रक्रिया अब तक काग़ज़ी कार्रवाई में उलझी हुई है,जिसे लेकर improvement ट्रस्ट के अधिकारियों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की नई गाड़ियों की खरीद के लिए नगर निगम द्वारा स्पेसिफिकेशन संबंधी रिपोर्ट अब भेजी गई है। जहां तक फायर ब्रिगेड की नई गाड़ियों की खरीद के लिए टेंडर लगाने का सवाल है, उसके लिए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू कोड खत्म होने का इंतजार करना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News