सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप में, कार्रवाई करने पहुंचे इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ऑफिसर
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 01:48 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): ट्रांसपोर्ट नगर में बन रही बिल्डिंग का निर्माण इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप में रोक दिया गया है। इस संबंध में शिकायत इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन के पास पहुंची है, जिसके मुताबिक कोर्ट में केस होने के बावजूद बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।
इसके मद्देनजर एक्सईएन नवीन मल्होत्रा द्वारा साइट विजिट की गई। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर बिल्डिंग का निर्माण किया गया है, वो जगह इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ले आउट में ओपन स्पेस और प्लॉट के रूप में मार्क है। इसके आधार पर साइट पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है और एक प्लॉट में हो रही चारदीवारी को तोड़ दिया गया। एक्सईएन के मुताबिक कुछ लोगों द्वारा जगह की मिल्कियत होने के साथ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से एन.ओ.सी. लेने का दावा किया गया है, जिसके दस्तावेजों की वेरीफिकेशन की जाएगी।
अवैध निर्माण को लेकर खुली नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की पोल
इस मामले में नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की पोल खुल गई है क्योंकि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर का एरिया बिल्डिंग कंट्रोल के लिए नगर निगम को ट्रांसफर किया गया है। इसके आधार पर कुछ दिन पहले ही नगर निगम को लिखकर भेज दिया गया था कि ले आउट में ओपन स्पेस के रूप में मार्क की गई जगह पर हाईटेंशन तारों के नीचे बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। अब साइट विजिट के दौरान यह बात सामने आई है कि बिल्डिंग के निर्माण के लिए नगर निगम से कोई नक्शा पास नहीं करवाया गया और न ही बिल्डिंग ब्रांच द्वारा निर्माण को रोकने के लिए कोई कार्रवाई की गई। इस संबंध में जोन बी के ए टी पी हरविंद्र सिंह का कहना है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की लेटर मिलने के बाद पटवारी से रिपोर्ट मांगी गई है और उसके मुताबिक अवैध बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here