महानगर में बारिश की आड़ में इंडस्ट्रियल यूनिट्स कर रहे थे ये काम, नगर निगम ने भेजा नोटिस
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 01:20 PM (IST)
लुधियाना (हितेश) : बारिश की आड़ में नेशनल हाईवे पर केमिकल युक्त पानी छोड़ने वाले इंडस्ट्रियल यूनिटों के प्रति नगर निगम ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है, जिसके उन्हें नोटिस भेजा गया है। यह 4 यूनिट शेरपुर से लेकर जुगियाना तक नेशनल हाइवे के किनारे पर स्थित हैं, जिनमें 2 इंडस्ट्री व 2 डाइंग के यूनिट हैं जिनके खिलाफ नगर निगम को पहुंची शिकायत के मुताबिक यह यूनिट बारिश की आड़ में नेश्नल हाइवे पर केमिकल युक्त पानी छोड़ रहे हैं।
नगर निगम द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों का उल्लंघन बताया है और आगे से इस तरह खुले में केमिकल युक्त पानी छोड़ने के आरोप में कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है। एन.एच.ए.आई. द्वारा विधानसभा कमेटी में मुद्दा उठाने पर डी.सी. ने पी.पी.सी.बी. को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह मुद्दा एन.एच.ए.आई. द्वारा विधानसभा की लोकल बॉडीज कमेटी की मीटिंग में उठाया गया था। जब चेयरमेन गुरप्रीत गोगी ने नेशनल हाईवे पर पानी की निकासी न होने की समस्या को लेकर एन.एच.ए.आई. के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को फटकार लगाई तो उसके द्वारा शेरपुर चौक के साथ लगते एरिया में कई जगह इंडस्ट्रियल यूनिटों द्वारा बारिश की आड़ में मेन रोड पर केमिकल युक्त पानी छोड़ने का खुलासा किया गया।
नेशनल हाइवे के किनारे बने ड्रेनेज सिस्टम के जरिए केमिकल युक्त पानी जमीन में जाने का खतरा बना हुआ है और सड़कें टूटने की समस्या आ रही है। इसके सबूत के तौर पर एन.एच.ए.आई. के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा वीडियो भी पेश की गई और लिखित में शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसके मद्देनजर डी.सी. साक्षी साहनी द्वारा पी.पी.सी.बी. को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here