गांव सेह में प्रवासी मजदूर की सांप के काटने से हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 10:33 PM (IST)

खन्ना (कमल): पुलिस जिला खन्ना के अधीन पड़ती पुलिस चौकी बरधालां के अंतर्गत गांव सेह में एक प्रवासी मज़दूर की सांप के काटने के कारण मौत हो जाने की सूचना मिली है।

पुलिस चौंकी बरधालां के सहायक थानेदार महेन्द्र सिंह ने बताया कि जफीर आलम पुत्र खैरूदीन निवासी किशनगंज बिहार हाल निवासी बलवीर सिंह सुपुत्र मेवा सिंह की मोटर गांव सेह में हर रोज की तरह आज जब सुबह करीब तीन बजे मोटर पर बिजली आने पर मोटर चलाने के लिए उठा। इस दौरान जब वह मोटर वाले कमरे में मोटर चलाने लगा तो अंधेरे में बैठा सांप न दिखाई दिया। जिसने जफीर आलम (28 साल) को डंक मारा, इस पर किसान बलवीर सिंह द्वारा उसे तुरंत इलाज के लिए खन्ना के सिवल अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज दौरान जफीर आलम की मौत हो गई।

जांच अधिकारी सहायक थानेदार महेन्द्र सिंह ने बताया पुलिस द्वारा धारा 174 की करवाई अमल में लाते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों हवाले कर दी है। मृतक के साथियों अनुसार जफीर आलम की अंतिम रस्में बिहार में से जाएंगी जिसके लिए किसान बलबीर सिंह द्वारा उसके मृतक शरीर को बिहार भेजने के सभी इंतज़ाम किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News