Ludhiana: सेंट्रल जेल में फेंका पैकेट, होमगार्ड कर्मचारी सहित 4 हवालातियों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 02:31 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): पंजाब में मोबाइल फोन सहित अवैध मिलने का सिलसिला जारी है। लुधियाना की सैंट्रल जेल में जर्दे के पैकेट फैंकने का मामला सामने आया है। इसके चलते जेल के होमगार्ड कर्मचारियों पर पैकेट फैंकने का आरोप लगा है। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को होमगार्ड कर्मचारी सहित 4 कैदियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी गुरदायल सिंह ने बताया कि इस दौरान 32 जर्दे की पुड़िया बरामद की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News