Ludhiana: राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,  3 आरोपी हथियारों सहित काबू

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 08:58 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम) : थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाकों में तेजधार हथियारों के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से छीने गए 20 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल, दातर व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूटपाट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ चीमा, पवन व भूपिंदर सिंह उर्फ सागर के रूप में की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। 

चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी इलाके में वारदातों को अंजाम देते है और इस समय छीने गए मोबइल बचेने के लिए जगराओं पुल की तरफ जा रहे है, जिस पर पुलिस टीम ने ध्यान सिंह कंपलैक्स के निकट नाकाबंदी कर आरोपियों को काबू कर लिया। शुरूआती जांच में पता चला कि दो आरोपियों भूपिंदर सिंह व मनप्रीत सिंह के खिलाफ पहले भी लूटपाट के मामले दर्ज है और आरोपी कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर आए है। फिलहाल आरोपियों के साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News