Ludhiana में सरपंच पर चली गोलियां, फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 03:43 PM (IST)
दोराहा (विनायक) : सरपंच पर फायरिंग की घटना सामने आई है। दोराहा के नजदीकी गांव राजगढ़ में बुधवार रात उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब गांव के एक्टिंग सरपंच मनप्रीत सिंह गोल्डी पर गोलियां चलाने की गंभीर घटना सामने आई। इस अचानक फायरिंग से गांववासियों में भय और दहशत फैल गई, हालांकि सौभाग्यवश इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
दोराहा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक्टिंग सरपंच मनप्रीत सिंह गोल्डी की गांव के कुछ युवकों के साथ कागजात पर हस्ताक्षरों को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान युवकों ने अपने भाई को फोन कर मौके पर बुला लिया। उक्त व्यक्ति अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचा और आते ही कार सवार एक्टिंग सरपंच मनप्रीत सिंह गोल्डी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, एक्टिंग सरपंच की कार पर करीब 4 से 5 राउंड फायर किए गए। गोलियां कार में लगीं, लेकिन एक्टिंग सरपंच को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी करमजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि दोराहा पुलिस को गांव राजगढ़ में गोलियां चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के दौरान सामने आया कि मनप्रीत सिंह गोल्डी गांव के एक्टिंग सरपंच हैं, क्योंकि गांव के मौजूदा सरपंच जगतार सिंह विदेश गए हुए हैं और अपनी शक्तियां मनप्रीत सिंह गोल्डी को सौंपकर गए हैं। डीएसपी ने आगे बताया कि दूसरी ओर शामिल मनजोत सिंह और प्रभजोत सिंह द्वारा एक्टिंग सरपंच से कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करवाने थे, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।
इसके बाद उन्होंने अपने भाई इंदरजीत सिंह को मौके पर बुला लिया, जिसने पहुंचते ही एक्टिंग सरपंच की कार पर चार से पांच राउंड फायर कर दिए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जोर-शोर से जारी है। डीएसपी ग्रेवाल ने भरोसा दिलाया है कि हमलावरों को जल्द ही काबू कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

