Ludhiana : 2025 में ट्रैफिक चालानों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 3 लाख से ज्यादा चालान

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 05:15 PM (IST)

लुधियाना  (सुरिंदर सन्नी): हाईटेक हुई शहर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा वर्ष 2024 के मुकाबले 2025 में रिकॉर्ड तोड़ चालान किए गए है,  जिनका आंकड़ा 3 लाख से पार कर चुका है। ट्रैफिक पुलिस ने 2025 में 3 लाख से अधिक चालान कर 9 करोड रुपए से अधिक जुर्माना राशि सरकार के खाते में पहुंचाई है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सबसे अधिक रांग पार्किंग के चालान किए गए हैं जिनकी संख्या 47803 है। इसके बाद दूसरा नंबर ट्रैफिक सिग्नल के उल्लंघन का आता है जिनकी संख्या 40160 रही। 

तीसरे नंबर पर बिना हेलमेट वाहन चालक हैं जिनकी संख्या 39348 रही। इसके साथ ही रॉन्ग साइड वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का शिकार बने जिनकी संख्या 39170 है। जबकि बिना ड्राइविंग लाइसेंस चालान की संख्या 10513 रही। यह आंकड़े अधिकारियों द्वारा नवंबर माह तक के उपलब्ध करवाए गए है। इसमें अभी दिसंबर माह का आंकड़ा जुड़ना है। 

 
2025 में 25 नवंबर माह तक किए गए चालान 

रांग पार्किंग 47803
ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन 40160
बिना हेलमेट 39348
रांग साइड 39170
ओवरस्पीड 30181
गलत नंबर प्लेट 12391
बिना डी एल 10513
बिना सीट बेल्ट 11814
प्रदूषण 1920
ट्रिपल राइडिंग 10116
रेड लाइट जंप 7536
अंडरएज 264
बिना आर सी 1031
बिना इंश्योरेंस 2329
प्रेशर हॉर्न 962
ब्लैक फिल्म 5589
नो एंट्री 763
कमर्शियल प्रयोग 273
मोबाइल फोन 5445
स्मोकिंग 221
खतरनाक ड्राइविंग 8360
ओवरलोड 337
ओवरहाइट 450
ओवर लेंथ 554
ड्रंकन ड्राइविंग 4194
मिसबिहेव 170

 
शराबी चालकों की आई शामत, दोगुना हुए चालान 

2025 शराबी वाहन चालकों के लिए भी शामत भरा रहा। ट्रैफिक पुलिस ने चालान करने के लिए पीसीआर और थानों की पुलिस का सहयोग भी लिया। जिसके चलते इस वर्ष में 4194 पियक्कड़ वाहन चालकों के चालान किए गए जो सड़कों पर अपनी व अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए थे। जबकि 2024 में 2482 पियक्कड़ चालकों के चालान किए गए थे।

 
अंडरएज चालकों के लिए नरमी भरा रहा 2025

ट्रैफिक पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में अंडरएज चालकों पर नरमी बरती गई। शहर की ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2025 में अंडरएज चालकों के मात्र 264 चालान किए गए हैं जबकि बीते वर्ष यह संख्या 958 रही थी। अंडरएज पर सख्ती ना होने के चलते नाबालिग सरेआम सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे है। कई नाबालिग तो हादसों के शिकार भी होकर अपनी जान गवा चुके है। 
 
2025 में हर माह हुए चालान का ब्यौरा
जनवरी 18587
फरवरी 18611
मार्च 21096
अप्रैल 19252
मई 20029
जून 15925
जुलाई 33921
अगस्त 32391
सितंबर 30938
अक्तूबर 40236
नवंबर 40707

 
ओवर स्पीड के चालान 3 गुना बढ़े 

यहां बता दें कि वर्ष 2024 के मुकाबले 2025 में ओवर स्पीड वाहन चालकों के चालान की संख्या 3 गुना तक बढ़ गई है। इस समय ट्रैफिक पुलिस के पास 4 स्पीड राडार काम कर रहे हैं जिन्हें बारी-बारी से फिरोजपुर रोड, दिल्ली रोड, लाड़ोवाल बाईपास तथा जालंधर रोड पर लगाया जा रहा है। शहर में दाखिल होने वाले वाहनों की स्पीड जांचने का कार्य स्पीड राडार से लिया जा रहा है। नियत गति से अधिक स्पीड वाले वाहनों को रोककर उनके चालान किए जा रहे है। वर्ष 2025 में ऐसे 30181 वाहन चालक पुलिस की कार्रवाई का शिकार बने, जिनकी स्पीड तय मानकों से अधिक थी। जबकि वर्ष 2024 में ऐसे ओवर स्पीड वाहन चालकों की संख्या 9132 रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News