Ludhiana: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 नशा तस्कर, Heroin बरामद
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:48 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : पुलिस ने 2 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, थाना पीएयू की पुलिस ने नशा तस्करों को 80 ग्राम होरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थानेदार सतनाम सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम गस्त के दौरान 22 ब्लॉक इनकम टैक्स दफ्तर के पास मौजूद थी।
इस दौरान शक के आधार पर 2 व्यक्तियों को रोक कर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 80 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान जगरूप सिंह और रुपिंदर सिंह वासी गांव तलवाड़ा के रूप में की गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here