Ludhiana : चैकिंग दौरान पुलिस के उड़े होश, इनोवा से बरामद हुआ भारी मात्रा में...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 12:00 AM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में चैकिंग दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। बताया जा रहा है कि समराला पुलिस ने नाकाबंदी दौरान करीब 50 लाख रुपए कैश बरामद किया है, जोकि एक कार में ले जाया जा रहा था। जानकारी अनुसार इनोवा सवार से 50 लाख की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने जब नाकाबंदी दौरान इनोवा सवार को रोका और पूछताछ की तो वह घबरा गए, जिसके बाद गाडी की तलाशी लेने पर उसमें से 50 लाख की नकदी जब्त की है।
आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह निवासी चंडीगढ़ और उसके एक अन्य साथी की पहचान भी रणजीत सिंह निवासी बनूड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल कैश को जब्त कर इन्कम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है ताकि इस कैश संबंधी पता लगाया जा सके। आरोपियों का कहना है कि वह प्रापर्टी डीलर हैं और यह राशि लुधियाना लेकर जा रहे थे।