MLA पराशर ने हरगोबिंद नगर में शुरू करवाया ट्यूबवेल व सड़कों का निर्माण, 50 लाख की आएगी लागत
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 12:47 PM (IST)

लुधियाना ( हितेश) : हरगोबिंद नगर में सड़कों का निर्माण व नया ट्यूबवेल विधायक अशोक पराशर पप्पी द्वारा शुरू करवाया गया। उन्होंने कहा कि अब तक हल्का सेंट्रल के लोगों को विकास के नाम पर गुमराह किया गया है। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हल्का सेंट्रल की नुहार बदलने के लिए मुहिम चलाई जा रही है।
जिसके तहत विभिन्न हिस्सों में पानी-सीवरेज की नई लाइनें बिछाने, टयुबवैल लगाने, गलियों -सड़कों के निर्माण व पारकों की कायाकल्प के अधर में लटके काम शुरू व पूरे करवाने के साथ नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। विधायक पराशर ने बताया कि हरगोबिंद नगर में ट्यूबवेल व सड़कों के निर्माण पर 50 लाख की लागत आएगी।