मॉडल टाउन में नाजायज तरीके से बिल्डिंगें बनाने वाले दिखा रहे अफसरों को ठेंगा

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 03:30 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा शुक्रवार को जोन डी के एरिया में की गई कार्रवाई के दौरान यह बात सामने आई है कि माडल टाऊन में नाजायज तरीके से बिल्डिंगें बनाने वाले अफसरों को ठेंगा दिखा रहे हैं।

क्योंकि पहले नगर निगम द्वारा 10 जनवरी को की गई सीलिंग को ज्यादातर बिल्डिंग मालिकों ने तोड दिया था। जिसे लेकर विरोधी पार्टियों की शिकायत पर कमिश्नर के दावे के बाद भी पुलिस केस दर्ज करवाने की कार्रवाई अब तक नही हो पाई है। जिसकी आड में कुछ बिल्डिंगों के मालिकों ने शटर लगाकर और निर्माण शुरू कर दिया है।
|
इनमें से मॉडल टाउन में क्रष्णा मंदिर से लेकर गुरुद्वारा साहिब की तरफ जाने वाली रोड पर स्थित एक बिल्डिंग का नगर निगम द्वारा तोडा गया शटर मालिक ने दोबारा लगा दिया, जिसे सील कर दिया गया। इसी तरह माडल टाऊन में गोल मार्केट के नजदीक स्थित बिल्डिंग को कई बार तोड़ने व सील करने के बाद फिर से बनाने की बात सामने आई है, जिसे अब नगर निगम अफसरों द्वारा  दोबारा सील करने की बात कही जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News