बजट टार्गेट से 25 करोड़ पिछड़ी नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच, छुट्टियों में झोंकी जाएगी ताकत

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 01:40 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच बजट टार्गेट से 25 करोड़ पिछड़ गई है। यह खुलासा कमिश्नर द्वारा जारी सर्कुलर से हुआ है जिसके मुताबिक बिल्डिंग ब्रांच से संबंधित नक्शा फीस, चेंज ऑफ लेंड यूज फीस, डिवेलपमेंट चार्ज व अवैध निर्माण को रेगुलर करने के जुर्माने के रूप में 68 करोड़ वसूलने का टार्गेट रखा गया था लेकिन अब तक सिर्फ 42 करोड़ की रिकवरी हो पाई है।

यह भी पढ़ें:  Weather: पंजाब में तेज हवाओं के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

जहां तक बकाया 25 करोड़ का सवाल है, उसके लिए छुट्टियों में ताकत झोंकी जाएगी। इस संबंध में ऑर्डर कमिश्नर द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक अवैध निर्माण को रेगुलर करने का जुर्माना जमा करने की फाइलें एम.टी.पी., एडिशनल कमिश्नर व कमिश्नर से हाथों हाथ क्लियर करवाने के लिए चारों जोनों के ए टी पी की ड्यूटी लगाई गई है। इस काम के लिए 29 से 31 मार्च तक छुट्टियों के दौरान प्रॉपर्टी टैक्स व पानी-सीवरेज के बिलों की वसूली की तरह बकाया रेवेन्यू की रिकवरी के लिए बिल्डिंग ब्रांच के ऑफिस भी खुले रखने का फैसला किया गया है

यह भी पढ़ें:  पंजाब के 2 और Toll Plaza होंगे बंद, CM मान ने किया ऐलान

बड़ा सवाल, कहां जा रही है महानगर में बने पैमाने पर बन रही बिल्डिंगों या कालोनियों की फीस

नगर निगम का बजट टार्गेट पूरा न होने को लेकर बड़ा सवाल यह उठता है कि महानगर में बने पैमाने पर बन रही बिल्डिंगों या कालोनियों की फीस कहां जा रही है क्योंकि नगर निगम द्वारा जितने नक्शे पास किए जाते हैं, उससे कहीं ज्यादा संख्या में बिल्डिंगों का निर्माण हो रहा है। इन बिल्डिंगों के चालान काटकर जुर्माना वसूलने की जिम्मेदारी नगर निगम के इंस्पेक्टर व ए टी पी की है लेकिन यह रेवेन्यू नगर निगम के खजाने में जाने की बजाय बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों की जेब में जा रहा है जिसे लेकर एम टी पी, एडिशनल कमिश्नर द्वारा ध्यान नहीं दिया गया और 25 करोड़ का रेवेन्यू हासिल करने को लेकर ऑर्डर जारी करने की याद कमिश्नर को भी वित्तीय वर्ष खत्म होने से 3 दिन पहले आई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News