एन.जी.ओ. के सदस्यों ने कूड़ा घर को बनाया सैल्फी प्वाइंट, हरकत में आया नगर निगम प्रशासन

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 03:40 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : एन.जी.ओ. के सदस्यों द्वारा कूड़ा घर को सेल्फी प्वाइंट बनाने के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में नजर आ रहा है, जिसके तहत उसे छुट्टी वाले दिन कूडे की लिफ्टिंग करवानी पड़ी। इस मुहिम के दौरान एक्शन ग्रुप अगेंस्ट प्लास्टिक पॉल्यूशन व अन्य एन.जी.ओ. के सदस्यों द्वारा मुद्दा उठाया जा रहा है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट नियमों का पालन न होने की वजह से स्वच्छता सर्वेक्षण में महानगर की रैंकिंग डाऊन आ रही है, जिसका सबूत कंपनी को अतिरिक्त पेमैंट करने के बावजूद कूडे की छंटाई, लिफ्टिंग व प्रोसैसिंग न होने के रूप में सबके सामने है।

लेकिन नगर निगम द्वारा हालात में सुधार लाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है बल्कि किसी कार्रवाई से बचने के लिए नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को झूठी रिपोर्ट भेजी जा रही है। इसकी पोल खोलने के लिए एन.जी.ओ. के सदस्यों द्वारा कूड़ा घर को सेल्फी प्वाइंट बनाने का फैसला किया गया, जहां बिना छंटाई के बड़ी मात्रा में कूडे के ढेर लगे हुए थे।

हालांकि एन.जी.ओ. के सदस्यों द्वारा ऐन मौके पर सेल्फी प्वाइंट बनाने के लिए शहीद भगत सिंह नगर व गिल रोड नहर के किनारे स्थित कूड़ा घर की लोकेशन शेयर की गई, लेकिन टीम के वहां पहुंचने से पहले ही नगर निगम मुलाजिमों द्वारा रविवार को छुट्टी होने के बावजूद कूडे की लिफ्टिंग की जा रही थी। एन.जी.ओ. के सदस्यों ने कहा कि 2016 में नियम बनने के बावजूद नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया, जब तक इस समस्या का समाधान नही हो जाता, हर रविवार को इसी तरह कूड़ा घर पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News