हथियारबंद लुटेरों ने मंडी के मुनीम को बनाया निशाना, दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 03:37 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : जालंधर बाईपास चौक के नजदीक पड़ती सब्जी मंडी में स्थित प्याज मंडी के मुनीम शम्मी कुमार को सुबह करीब 5 बजे मोटरसाइकिल सवार हथियार बंद लुटेरों ने घेरकर 32000 रु. की नकदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया है ।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए न्यू मॉडर्न ट्रेडिंग कंपनी के मालिक आढ़ती गुरपिंदर सिंह ने बताया कि उनका मुनीम सुबह करीब 5 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुकान पर आ रहा था। इस दौरान जालंधर बाईपास चौक के नजदीक अंगूरों वाले बाग के पास मोटरसाइकिल से हथियार बंद लुटेरे ने मुनीम शम्मी कुमार की बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया और तेजधार हथियारों के बल पर उससे 32 हजार रु. लूटने की वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए हैं। आढ़ती गुरपिंदर सिंह के मुताबिक लूट की वारदात संबंधी उनके द्वारा थाना सलेम टाबरी की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here