राखी बंपर 2025: 7 करोड़ का इनाम बना चर्चा का विषय, भगवान के नाम का हुआ ऐसा चमत्कार कि...
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 02:29 PM (IST)

लुधियाना (जोशी, बी.एन.2309): जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भाग्य का अद्भुत संयोग देखने को मिला। पंजाब राज्य द्वारा संचालित डियर राखी बंपर-2025 का ड्रा गत 16 अगस्त 2025 को गण्यमान्य अतिथियों की उपस्थिति में निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार 7 करोड़ रुपए का विजेता उत्तराखंड निवासी कृष्ण गोपाल बना। खास बात यह रही कि विजेता का नाम स्वयं भगवान श्री कृष्ण के नाम से मेल खाता है, मानो जन्माष्टमी पर्व पर किस्मत ने उन पर विशेष कृपा बरसाई हो। यह विजयी टिकट नंबर बी-673475 लुधियाना के स्टॉकिस्ट संजय एजैंसी के सैलर गोविन्द लॉटरी द्वारा बेची गई थी।
इसके अतिरिक्त 20 लाख रुपए के 3 द्वितीय पुरस्कार भनोट एंटरप्राइजेज लुधियाना व एक सिटी लॉटरी किलियांवाली को लगे। 10 लाख रुपए के 2 तृतीय पुरस्कार भनोट एंटरप्राइजेज लुधियाना और गांधी ब्रदर्स लॉटरी के नाम रहे। वहीं, 5 लाख रुपए के 2 चौथे पुरस्कार लोकेश लॉटरी जीरकपुर और बवेजा लॉटरी एजैंसी मोहाली को प्राप्त हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here