मात्र 50 रुपए ने इस व्यक्ति की बदली पूरी जिंदगी, बना दिया मालामाल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 11:51 AM (IST)

लुधियाना (जोशी) : राजश्री 50 वीकली लॉटरी अपने इनामों के सिलसिले को बरकरार रखते हुए गत 8 दिनों में 21-21 लाख के 4 पहले ईनाम देकर लॉटरी जगत में धमाल मचाते हुए पंजाब वासियों को बना दिया है मालामाल। इसी राजश्री 50 वीकली लॉटरी मे एक ही हफ्ते मे पंजाब के विभिन्न शहरों सरदूलगढ़, लुधियाना, राजपुरा व पटियाला में 21- 21 लाख के 4 पहले ईनाम लग चुके हैं।

lottery winner

इसी 29 अगस्त को गोवा में सम्पन्न हुए ड्रॉ मे राजश्री 50 वीकली लॉटरी टिकट नं. 66- 9439 मे 36वां 21 लाख का पहला ईनाम स्वस्तिक एजैंसीज लाहौरी गेट पटियाला के द्वारा बेची हुई टिकट से पटियाला निवासी मनोज शर्मा का लगा। राजश्री 50 लॉटरी मे मात्र 50 रुपए में ईतना बड़ा 21 लाख का ईनाम लगने पर कम्पनी द्वारा प्रथम पुरस्कार टिकट विजेता पटियाला के मनोज शर्मा को कम्पनी के अधिकारी राजकुमार वर्मा, भगत सिंह ने गुलदस्ता देकर विजेता को सम्मानित किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News