Punjab: ''कानून के रखवाले ही बने वसूलीबाज'',  सीनियर सिपाही समेत तीन पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 05:16 PM (IST)

बठिंडा (विजय): मानसा पुलिस से सस्पैंड चल रहे एक सीनियर सिपाही ने शराब ठेकेदार के दो कारिंदों के साथ मिलकर मौड़ मंडी के गांव रामनगर निवासी एक व्यक्ति को नशा तस्करी का झूठा पर्चा दर्ज करने की धमकी देकर उसे 30 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने पर्चा दर्ज होने के डर से आरोपित पुलिस कर्मी व उसके साथियों को 20 हजार रुपये देकर अपना पीछा छुड़वाया और मामले की जानकारी थाना मौड़ पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड चल रहे पुलिस कर्मचारी व शराब ठेकेदार के कारिंदे को गिरफ्तार कर 10 हजार रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार चल रहे तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। 

पुलिस को शिकायत देकर चरणजीत सिंह निवासी गांव रामनगर ने बताया कि कुछ समय पहले भुक्की चूरा पोस्त का नशा करता था, जोकि उसने पिछले छह माह से छोड़ा हुआ है। बीती 31 अगस्त को आरोपित मानसा पुलिस का सस्पेंड सीनियर सिपाही व आरोपित बलवीर सिंह निवासी गांव बुर्ज हरी मानसा व आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी रामपुरा मंडी जिला बठिंडा व एक अज्ञात युवक पुलिस की वर्दी पहनकर उसके पास आए और उसे अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए। इस दौरान आरोपियों ने उसे 30 हजार रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वह उसपर नशा तस्करी का झूठा पर्चा दर्ज कर देंगे। 

पीडि़त के अनुसार पर्चा दर्ज होने के डर से उसने अपने घर पर पड़े 20 हजार रुपये आरोपियों को देकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद उसने मामले की जानकारी थाना मौड़ पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित व शराब ठेकेदार के कारिंदे गुरप्रीत सिंह व सस्पैंड चल रहे सीनियर सिपाही बलवीर सिंह को गिरफ्तार कर 10 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई। 

मामले के जांच अधिकारी एएसआइ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मी की ड्रयूटी लंबे समय से शराब ठेकेदारों के साथ होने के कारण उसकी आरोपी गुरप्रीत सिंह व एक अज्ञात युवक के साथ दोस्ती थी और उन्हें पहले से मालूम था कि चरनजीत सिंह पहले नशा करता था। जिसके चलते उन्होंने उसे नशा तस्करी का झूठा पर्चा दर्ज करने की धमकी देकर पैसे वसूल किए। उन्होंने बताया कि आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कर कितने लोगों से पैसे वसूल किए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News