बिजली-पानी की किल्लत को लेकर टूटा लोगों का सब्र, इस तरह से निकाली भड़ास
punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 03:28 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : पंजाब में बिजली-पानी की किल्लत को लेकर लोगों का सब्र खत्म होने लगा है, जिसके तहत ई.डब्ल्यू.एस. कालोनी के लोगों ने रविवार को ताजपुर रोड पर धरना लगाकर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली।
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के मौसम में लंबे बिजली के कट लगाए जा रहे हैं। इसका असर वाटर सप्लाई पर पड़ रहा है क्योंकि ट्यूबवैल चलाने के टाइम पर बिजली चली जाती है और जब बिजली होती है तो अतिरिक्त समय ट्यूबवैल नहीं चलाया जा रहा है।
इस संबंधी आम आदमी पार्टी विधायक भोला ग्रेवाल व पार्षद को शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया, जिसके चलते लोगों को नहाने, कपड़े-बर्तन धोने या खाना बनाने के अलावा पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा। लोगों के मुताबिक वह पहले ही गंदे पानी की सप्लाई की समस्या से परेशान हैं और अब बिजली-पानी की किल्लत की वजह से जीना दुश्वार हो गया है। लोगों ने इस मुद्दे को लेकर आने वाले दिनों में विधायक, पार्षद के अलावा नगर निगम के ऑफिस व नैशनल हाईवे पर धरना लगाने की चेतावनी दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here