पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, गांजे सहित तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 03:17 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : गांजे सप्लाई करने के लिए पंज पीर रोड पर ग्राहकों की तलाश कर रहे नशा तस्कर को पीएयू की पुलिस ने काबू कर लिया । पुलिस ने आरोपी से 7 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान पुलिस ने पंज पीर रोड के रहने वाले दिलबर कुमार के रूप में की है। आरोपी को कोर्ट में पेश् कर रिमांड पर लिया गया है ।
सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी इलाके में गश्त के दौरान नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी तो उक्त आरोपी पैदल ही आ रहा था, जो कि पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया और पीछे मुड़ने लगा तो शक होने पर उसे रोक कर तलाशी ली गई तो आरोपी से गांजा बरामद किया गया । शुरूआती पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि वह इलाके में गांजा सप्लाई करता है । आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कहां से नशा लाकर सप्लाई करता है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here