नाकाबंदी पर पुलिस की कार्रवाई, चोरी के मोटरसाइकिल युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 04:33 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने बीती रात चोरी के मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी हवलदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबर खास ने सूचना दी कि एक युवक चोरी किया हुआ मोटरसाइकिल बेचने के लिए लुधियाना की तरफ आ रहा है जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जालंधर बाईपास चौक में नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध युवक को चेकिंग के लिए रोका गया
जब पुलिस टीम ने उक्त मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा तो युवक के पास कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुए।
पुलिस ने उक्त युवक से पूछताछ की गई तो युवक ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने कुछ दिन पहले ही चुराया था जिसे आज लुधियाना में बेचे जा रहा था। जांच अधिकारी ने बताया इसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को तुरंत गिरफ्तार करके उसकी पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र तारा सिंह वासी गांव वजीरपुर थाना राहो नवांशहर के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया गया है ताकि आरोपी के बारे में और और जानकारी मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here