पोल्ट्री की वजह से पंजाब में मंडराने लगा महामारी का खतरा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 08:44 AM (IST)

लुधियाना(सलूजा): कोरोना वायरस का खतरा दुनिया भर में बरकरार है। लोग घरों में लॉकडाऊन होकर रह गए हैं। इसी बीच पोल्ट्री की वजह से महामारी का खतरा पंजाब में मंडराने लगा है। पंजाब में पोल्टरी फीड का अकाल पडऩे के कारण पोल्ट्री बर्ड मौत के मुंह मेंं जाने लगे हैं। 

पंजाब ब्रायलर एसो. के कन्वीनर गुरप्रीत सिंह मिक्की ने बताया कि जिस दिन से पंजाब में कोरोना वायरस की वजह से कफ्र्यू लगाने के साथ ही सरकार ने पंजाब के साथ लगते बार्डर सील किए हैं, उस दिन से मध्य प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा से सोयाबीन, मक्की व बाजरा समेत आने वाली पोल्ट्री फीड के भरे ट्रक बार्डरों पर फंसे हुए हैं। उनको रिलीज करवाने को लेकर पंजाब के सी.एम. समेत देश के केन्द्रीय मंत्रियों के समक्ष गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इससे पोल्ट्री इंडस्ट्री तबाही की कगार पर पहुंच चुकी है। यदि सरकारों की अनदेखी की वजह से पंजाब में एक और महामारी फैलती है तो उसके लिए कोई और नहीं सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News