PSEB 12TH Result:बाइक मकैनिक की बेटी ने  परीक्षा में मारी बाजी, बनना चाहती हैं IAS अफसर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 05:39 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का नतीजा आज घोषित कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने नतीजा ऐलान करते हुए बताया कि तेजा सिंह स्वतंत्र मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल शिमलापुरी लुधियाना की अर्शदीप कौर पंजाब भर में 497 अंक हासिल करके पहले  स्थान पर रही है।

अर्शदीप कौर के पिता बाइक मकैनिक है, जो किराए की दुकान पर काम करते है। पंजाब केसरी के संवाददाता से बातचीत करते अर्शदीप कौर ने बताया कि वह इस समय बटाला में अपने नानी के घर पर  है। पंजाब भर में पहला स्थान हासिल करने  पर वह बेहद खुश हैं और वह आई.ए.एस. आफिसर बनना चाहती है। 

उसने बताया कि 10वीं के नतीजे कोरोना में आए थे तो सभी का एक ही रिजल्ट तय कर दिया गया। इसके बाद मैंने ठान लिया की मैं 12वीं के रिजल्ट में अच्छे नंबर लेकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करूंगी। अर्शदीप बताती है कि पढ़ाई के लिए उसने दिन रात-मेहनत की। यहां तक कि सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News