पंजाब सरकार ने राज्य में गेहूं की लीकेज रोकने के लिए तैयार की नई रणनीति

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 04:55 PM (IST)

लुधियाना(खुराना): खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू द्वारा आटा दाल योजना में पारदर्शिता लाने के लिए शुरू की गई ई-पास मशीन प्रणाली द्वारा लाभपात्र परिवारों में गेहूं वितरण करने के बाद अब एक ओर नई रणनीति तैयार की गई है।

इस रणनीति के चलते किसी भी गरीब एवंम जरूरतमंद परिवार के हिस्से की गेहूं कोई अन्य व्यक्ति डकार नहीं सकेगा। काबिलेगौर है कि सरकार द्वारा गत समय दौरान रा’य के राशन डिपुओं पर उतारी गई ई-पास मशीनों की मदद से बड़े स्तर पर हो रही गेेंहू की लीकेज पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।

वहीं मौजूदा फेस में लाभपात्र परिवारों में बांटे जाने वाली गेहूं को लेकर मंत्री आशू द्वारा अपनाई गई रणनीति में भी यह बात साफ की गई है कि प्रत्येक डिपो होल्डर लाभपात्र परिवारों में गेहूं वितरण करते समय उन्हें ई-पास मशीनों से निकलती पर्ची भी देगा ताकि कार्ड धारक को पता चल पाए कि सरकार द्वारा उसे कितने सदस्यों की कितने किलोग्राम गेहूं दी जा रही है। माना जा रहा है कि पंजाब सरकार के उक्त प्रयास से योजना से जुड़े अधिकतर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को उनके अधिकार बिना किसी कटौती के मिल पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News