पंजाब के नेशनल हाईवे अथॉरिटी का फिर बदला प्रोजेक्ट डायरेक्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 02:03 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने लुधियाना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को फिर से बदल दिया है। पिछले कुछ सालों की बात करें तो समराला चौक से फिरोजपुर रोड तक एलिवेटेड रोड, लाडोवाल बाईपास, दिल्ली-कटरा और रोपड़ एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के लिए के. एल सचदेवा, अशोक के बाद नवरत्न को पी. डी लगाया गया था। 

इस पी.डी. को जालंधर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग का चार्ज दिया गया था, लेकिन उन्हें तुरंत यू.पी में स्थानांतरित कर दिया गया और उनकी जगह अब पक्के तौर पर कोई  पी.डी. लगाने की बजाय हिमांशु महाजन को अस्थायी तौर चार्ज दिया गया है। इस फैसले को एलिवेटेड रोड की खामियों और एक्सप्रेसवे के अधूरे निर्माण से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि एलिवेटेड रोड पर कई बार सड़क टूटने, स्लैब गिरने, पानी की निकासी न होने और वॉटर री-चार्जिंग के यूनिट खराब होने के मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा, दिल्ली-कटरा और रोपड़ एक्सप्रेसवे की परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया मुकम्मल न होने की वजह से ठेकेदारों के पैर खींचने के कारण एन.एच.ए.आई. द्वारा काफी किरकिरी हो रही है। जिसकी गाज पी.डी. पर डिगने की चर्चा सुनने को मिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News