50 रुपए में पंजाब का व्यक्ति हुआ मालामाल, चमकी किस्मत
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 06:29 PM (IST)
लुधियाना (जोशी): गोवा सरकार द्वारा संचालित राजश्री-50 वीकली लॉटरी लोगों का विश्वास जीतते हुए अपने 1000 ड्रॉ पूरे कर अपने ईनामों के सिलसिले को बरकरार रखते हुए 11 दिसम्बर के ड्रॉ में 21 लाख का 43वां पहला ईनाम दलवीर लॉटरी जैतो मंडी द्वारा बेची गई टिकट से बठिंडा निवासी अभि कुमार का लगा।
इस शुभ अवसर पर कंपनी के अधिकारी राजकुमार वर्मा, भगत सिंह, विरेश हिमानी ने विजेता अभि कुमार व विक्रेता दलवीर व उनके परिवार का गुलदस्ता, ट्रॉफी व चैक देकर सम्मानित किया व हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। जैतो मंडी में राजश्री-50 वीकली लॉटरी में चौथी बार 21 लाख का पहला ईनाम लगा है। ज्ञात हो कि राजश्री लॉटरियों मे रोजाना ढेरों ईनाम लगने से लोगों का विश्वास व उत्साह दिन प्रतिदिन राजश्री-50 वीकली लॉटरी के प्रति बढ़ता जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

