Punjab : शादी का झांसा देकर  बनाए संबंध, जब शादी की बात आई तो बदला रवैया

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 12:08 AM (IST)

लुधियाना (गौतम): शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में धोखाधड़ी करने के आरोप में थाना सदर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सतजोत नगर निवासी युवती के बयान पर शहीद करनैल सिंह नगर निवासी जसप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्त्ता के अनुसार आरोपी से उसकी जान-पहचान हुई थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई। इस दौरान आरोपी ने शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी करने से इंकार कर दिया।

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी की बात दोहराई तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद उसने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, जिसकी जांच के उपरांत मामला दर्ज किया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News