तकनीकी समस्या के कारण बंद रहा रजिस्ट्री का कार्य, लोग हुए मायूस
punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 09:58 AM (IST)

लुधियाना (सुरिन्द्र): तकनीकी समस्या के कारण जिले की सभी तहसीलों में रजिस्ट्री का कार्य बिल्कुल ठप्प रहा। बताया जा रहा है कि विभाग के सॉफ्टवेयर में कोई बदलाव किया जा रहा है जिसके चलते ई-अष्टाम को कम्प्यूटर ने रीड नहीं किया और रजिस्ट्री करवाने आए लोगों को मायूस लौटना पड़ा।
बता दें कि शहर में 4 जगह पर रजिस्ट्रेशन का कार्य होता है जिनमें हंबड़ा रोड पर लुधियाना पश्चिम, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लुधियाना पूर्वी, गिल रोड स्थित लुधियाना सैंट्रल तथा साहनेवाल में बनाए केंद्र शामिल हैं। इन चारों स्थानों पर हजारों लोग रजिस्ट्री, वसीयतनामा, मलकीयत तबदील इत्यादि जैसे कार्य करवाने के लिए आते हैं लेकिन शुक्रवार को सॉफ्टवेयर में गड़बड़ के कारण एक भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी जबकि वसीयतनामा और तबदील मलकीयत का कार्य जारी रहा। रजिस्ट्री का कार्य ठप्प होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अधिकतर लोग जमीन बेचने वाले व्यक्ति को पूरी राशि अदा कर तहसीलदार के समक्ष रजिस्ट्री के लिए पेश होते हैं तथा इसके साथ ही एडवांस में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट लेनी पड़ती है। रजिस्ट्रेशन न होने के कारण लोगों को मायूस वापस लौटना पड़ा। खासकर जो लोग शहर से बाहर से आए थे उन्हें एक बार फिर से अप्वाइंटमैंट लेकर आना पड़ेगा, जबकि आज से 3 दिन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिस सरकारी छुट्टी के चलते बंद रहेंगे।
वहीं जिला रैवेन्यू एडवोकेट एसोसिएशन के प्रधान डेविड गिल का कहना है कि अगर सरकार ने सॉफ्टवेयर में कोई अपडेशन करनी थी तो इसको छुट्टी वाले दिन किया जा सकता था। काम वाले दिनों में ऐसा करने से हजारों लोगों को परेशानी पेश आई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here