22 लाख की रिकवरी करने वाली पुलिस को अब मुख्य आरोपी की तलाश

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 03:02 PM (IST)

लुधियाना(पंकज): आत्म नगर में नौकर द्वारा साथियों की मदद से मालिकन को बंदी बना की 40 लाख नकदी व गहनों की लूट के मामले में दिन-रात एक करने वाली सी.आई.ए. की टीमें जहां महिला सहित 2 आरोपियों को काबू कर 22 लाख की नकदी रिकवर करवा चुकी है, वहीं पुलिस के निशाने पर अब मुख्य आरोपी है जोकि अभूषण व बाकी नकदी सहित गायब है। थाना माडल टाऊन के अधीन पड़ते 32 आत्म नगर निवासी व स्पनिंग मिल्ज के मालिक ओम प्रकाश 15 जनवरी को सुबह 11 बजे के करीब कोहाड़ा की तरफ निकल गए व कोठी में उनकी पत्नी स्नेहलता व चांद दिन पहले रखा नौकर जोकि खुद को राजेश कुमार बताता था ही रह गए। इसी दौरान आरोपी राजेश ने अपने 3 साथियों को चुपके से कोठी में बुला लिया व मालकिन को कमरे में बंदी बना 40 लाख की नकदी व भारी मात्रा में आभूषण चुरा फरार हो गए थे।

डी.सी.पी. (क्राइम) ने संभाली कमान
दिन-दिहाड़े हुई इस वारदात को सुलझाने की कमान अपने हाथों में लेते हुए डी.सी.पी. (क्राइम) गगनजीत सिंह ने सबसे पहले सी.सी.टी.वी. में कैद हुए चारों लुटेरों के चेहरे ढूंढ उस व्यक्ति को तलाश किया जिसने मुख्य आरोपी को काम पर रखवाया था व उससे आरोपी के बारे में सारी जानकारी एकत्रित की।

गलत नाम बताकर लगा था नौकरी पर 
बेहद शातिर मुख्य आरोपी ने कोठी में काम पर लगते हुए अपना नाम राजेश कुमार बताया था जबकि असलीयत में उसका नाम विशू पांडे था। आरोपी ने वारदात की पूरी कहानी लिखने के बाद अपने 3 साथियों को 14 जनवरी को यू.पी. से लुधियाना बुलवाया व 15 जनवरी को वारदात कर सभी आरोपी वापिस निकल गए। 

पांडे की पत्नी भी घुमाती रही पुलिस को
सी.आई.ए. प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी वीशू पांडे की पत्नी ननकेई पांडे इतनी शातिर व पक्की थी कि कई दिनों तक पुलिस पार्टी को घुमाती रही। जब इस बात का यकीन हो गया कि लूट की नकदी में कुख राशि पाने वाली ननकेई भी खेल का हिस्सा है तो उन्होंंने उसे भी गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद भी उसने मुंह खोलने में लंबा समय लगा।

ननकेई व निरंजन से रिकवर किए 16 लाख
उन्होंने बताया कि ननकेई के साथ पुलिस ने वारदात में संलिप्त निरंजन को भी काबू कर लिया व उनके कब्जे से लूट की रकम में से 16 लाख की नकदी बरामद कर ली, वहीं 6 लाख रुपए आरोपियों द्वारा गाड़ी खरीदने के लिए जहां जमा करवाए गए थे, उसे भी पुलिस ने सील करवा कुल 22 लाख की रिकवरी की है। दोनों को जेल भेज दिया है।

विशू के पास है गोल्ड व बकाया रकम
पूरी वारदात की कहानी लिखने वाले विशू पांडे व उसके 2 साथी अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। लूट की बकाया रकम व आभूषण विशु के ही पास है जोकि पत्नी की गिरफ्तारी के बाद से भूमिगत हो चुका है। पुलिस बाकी दोनों आरोपियों की भी पहचान कर चुकी है, जिन्हें काबू करने की तैयारी की जा रही है।

गोल्ड को लेकर असमंजस 
वारदात के बाद पुलिस को लिखवाए बयान में पीड़ित परिवार द्वारा गोल्ड की मात्रा व पकड़े आरोपियों द्वारा दी जानकारी में खासा अंतर है। सही मायने में गोल्ड कितना था  इसको लेकर असमंजस में फंसी पुलिस का पूरा ध्यान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में लगा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News