डाइंगों का अवैध डिस्चार्ज पकडने के लिए होगी डोर टू डोर चैकिंग

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 08:37 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): राहों रोड पर सीवरेज जाम की समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही है जिसके मद्देनजर नगर निगम के अधिकारियों की टीम ने जोनल कमिश्नर कुलप्रीत सिंह की अगुवाई में बुधवार को इलाके का दौरा किया जिसमें एस.ई. रविन्द्र गर्ग व एक्सियन प्रदीप सलूजा, रणबीर सिंह के साथ विधायक संजय तलवाड़ के प्रतिनिधि शामिल थे।

चैकिंग के दौरान यह बात सामने आई कि कई डाइंगों द्वारा ओवर डिस्चार्ज के अलावा सीवरेज में अवैध रूप से पानी छोड़ा जा रहा है। इनमें से कुछ यूनिटों के कनैक्शन काटने के अलावा ओवर डिस्चार्ज बंद करने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है जबकि बाकी रहते डाइंग व वाशिंग यूनिटों की धर पकड़ के लिए राहों रोड व गेहलेवाल इलाके में डोर टू डोर चैकिंग की जाएगी, क्योंकि नगर निगम के पास सिर्फ  22 यूनिट ही रजिस्टर्ड है और उसके मुकाबले सैंकड़ों यूनिट सीवरेज में पानी छोड़ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News