घुमार मंडी में ग्राहक की कार टो करने पर हंगामा, दुकानदारों ने दिया धरना

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 07:58 PM (IST)

लुधियाना (सुरिन्द्र): घुमार मंडी में एक ग्राहक की कार टो होने पर हंगामा खड़ा हो गया व दुकानदारों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ धरना दे दिया। नैशनल रोड पर एक दुकान से चिप्स लेने गए लोकेश ने बताया कि वह सिर्फ 2 मिनट के लिए गया था। उसकी कार में उसकी पत्नी तथा बच्चा बैठे हुए थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने बिना उसकी कोई बात सुने कार को टो कर लिया। 

इसी बात पर वहां के दुकानदार भी लोकेश के समर्थन में आ गए और टो-वैन के आगे आकर धरना लगा दिया। धरने के कारण नैशनल रोड पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। दुकानदारों का कहना था कि घुमार मंडी में ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई का असर उनकी दुकानदारी पर पड़ रहा है। धरने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक जोन-3 के इंचार्ज एस.आई. जगजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। इसके बाद कार चालक का सिर्फ नो-पार्किंग का चालान कर मसला सुलझाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News