शार्ट सर्किट से लगी आग, धमाके को लेकर मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 02:54 PM (IST)

लुधियाना: कंगनवाल पुलिस चौकी के पास लगी भीषण आग के चलते 9 दुकानें जल कर राख हो गईं। दुकानदार अमोद सिंह, मुन्ना, कमलेश, चंदन, जतिंद्र सोनू, मदन कुमार, शिव शाह, धर्मेंद्र, राम बाबू आदि ने कहा कि जब दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं, तब तक ज्यादातर दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं।

दुकानों में आग बिजली शार्ट सर्किट के चलते लगी। दुकानों के ऊपर से गुजर रही हाई टैंशन बिजली की तारों केबल में आधी रात को जोरदार धमाका हुआ व आग की चिंगारियां दुकानों की छत पर गिरते ही आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। वहीं धमाके दौरान दुकानों में भीषण आग को लेकर अफरा-तफरी मच गई।

लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, परंतु सफल नहीं हुए। इस दौरान मदन, अमोद, मुन्ना, कमलेश आदि ने कहा कि दुकानों में करियाना, मनियारी, मिठाई, चप्पल, जूता, खिलौनों, फल फ्रूट की दुकानें थीं। हर दुकानदार का लाख से लेकर 2 लाख रुपए का नुक्सान हो गया, लेकिन कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। उन्होंने जहां प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, वहीं बिजली विभाग की घटिया कारगुजारी को आग का कारण बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News