School प्रिंसिपल के लिए आया फरमान तो रो पड़े Students, देखें हैरान कर देने वाला Video

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 10:57 AM (IST)

लुधियाना(विक्की शर्मा): "वो चाल चल की उम्र खुशी से कटे तेरी,वो काम कर कि लोग तुझे याद करें"। उक्त लाइनें मोगा के दुदीके के सरकारी स्कूल में  प्रिंसिपल रहे कुलदीप सिंह पर पूरी तरह से फिट बैठती हैं। जिसका अंदाजा वीडियो में रोते बच्चों को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।  जिसमे प्रिंसिपल की ट्रांसफर होने के बाद उनकी विदायगी पर बच्चे रो पड़े। 

दरअसल,  शिक्षा विभाग की और से जारी तबादला लिस्ट में इस स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप सिंह का भी नाम है। कुलदीप सिंह की ट्रांसफर लुधियाना के जवाहर नगर सरकारी स्कूल में हुई है। मंगलवार को प्रिंसिपल कुलदीप को गांव वासियों ने उनकी और से किए कार्यों के लिए सम्मानित किया लेकिन जब प्रिंसिपल कुलदीप स्कूल से रवाना होने लगे तो स्टूडेंट्स रोने लग पड़े। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News