लुधियाना टेंट डीलर्स वेलफेयर एसों ने मंत्री आशू को सौंपा मांग पत्र

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 08:18 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): पंजाब टेंट डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस मक्कड़ की अगवाई में लुधियाना टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने मंत्री पंजाब सरकार भारत भूषण आशू को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम पर मांग पत्र सौंपा।

एसों ने मंत्री आशू को कोविड-19 महामारी के चलते टेंट डीलरज को आ रही मुश्किलों के बारे में अवगत कराया। यह मांग की गई कि सरकार की तरफ से जो मेहमानों की संख्यां 50 तक निश्चित की गई है,वह नाकाफी है। इस संबंध में उन्होंने शादी समारोह में मेहमानों की संख्यां बढ़ाने के संबंध में अपने सुझाव दिए ।मंत्री आशू को एसों ने यह भी भरोसा दिलाया कि टेंट डीलर सरकार द्वारा निश्चित किए गए हर तरह के स्वास्थ्य संबंधी नियम लागू करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे । मंत्री भारत भूषण आशू ने एसों को यह आश्वासन दिया कि वह इस बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस संबंध में चर्चा करेंगे और जो भी सहयोग संभव हुआ उसको पंजाब में लागू करवाएंगे। इस शिंष्टमंडल में गुरदीप सिंह नीटू पार्षद, महासचिव शिवशंकर राय, अशोक शर्मा, लकी मल्होत्रा,परविंदर सिंह भोला और सुभाष माटा आदि शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News