झपटमारों का आतंक, एक्टिवा सवार से मोबाइल छीनकर हुए फरार

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 01:49 PM (IST)

लुधियाना, (ऋषि \राज): लुधियाना से मोबाइल फोन झपटकर फरार होने का मामला सामने आया है। एक्टिवा पर सवार होकर जा रही 2 बहनों से बाइक पर आए 2 अज्ञात चोरों ने मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। इस मामले में थाना हैबोवाल की पुलिस ने अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में किरणदीप कौर निवासी गांव फागला ने बताया कि सोमवार को वह अपनी बहन के साथ बलोकी रोड़ से एक्टिवा पर जा रही थी। इसी दौरान वह जब बलोकी रोड़ पर पहुंची तो पीछे से स्पलेंडर सवार युवक आए और उसके हाथ से फोन झपटकर ले गए और फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News