माल से लोड ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 05:44 PM (IST)

लुधियाना (मुकेश): फोकल प्वाइंट मैट्रो रोड़ पर निगम दफ्तर के सामने चौक में माल से लोड ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो पलटते हुए रह गया वहीं ट्रक व टैम्पों के बीच मे दो पहिया वाहन एव गुजर रही कारें चपेट में आने से बाल-बाल बच गए वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। टेम्पो चालक ने कहा कि वो तो सीधा अपने रास्ते जा रहा था इस बीच दूसरी साइड से आए ट्रक ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। 

टेम्पो पलटने से बच गया वही गुजर रहे वाहन चालक आदि चपेट में आने से बच गए जबकि ट्रक चालक का कहना है कि वो चौक पार करने लगा था टैम्पों ट्रक के आगे आ गया उसने ब्रेक भी लगाई मगर माल लोड होने की वजह से ट्रक की एकदम ब्रेक नही लगी व टक्कर हो गई टक्कर के चलते ट्रक को नुकसान पहुंचा है जब कि जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News