भट्ठे पर कार्यरत 2 मजदूरों में झगड़ा, एक घायल
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 10:50 AM (IST)

मोगा(संजीव): गांव जलालाबाद भट्ठे पर कार्यरत 2 मजदूरों के बीच पैसों को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इससे एक मजदूर का सिर फट गया और उसके 7 टांके लगाए गए हैं। अस्पताल में भर्ती बबलू पुत्र कल्लू राम निवासी गांव जलालाबाद ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने एक मजदूर साथी को कुछ रुपए उधार दिए थे। कल शाम जब मजदूर साथी से रुपए वापस मांगे, तो वह बहसबाजी करने लगा तथा मुझे कीचड़ में धक्का दे दिया। कीचड़ में पड़ी ईंट से मेरा सिर फट गया। घायलावस्था में भट्ठे के मालिक व परिजनों में मुझे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस को सूचना दे दी गई है।