नाजायज शराब सहित 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 05:54 PM (IST)
मोगा (आजाद) : शराब का नाजायज धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत फोकल प्वाइंट पुलिस चौंकी द्वारा भारी मात्रा में नाजायज शराब बरामद की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस चौंकी इंचार्ज मोहकम सिंह ने बताया कि जब हवलदार मनजिंदर सिंह देर रात पुलिस पार्टी सहित मेहमे वाला रोड मोगा पर जा रहे थे तो मोटर साइकिल सवार हरप्रीत सिंह व मनदीप सिंह दोनों निवासी गांव राजेयाना को रोका और उनके पास से 42 बोतलें नाजायज शराब की बरामद की। जिनके खिलाफ थाना सिटी मोगा में एक्साइज ए्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद उनको मानयोग अदालत में पेश किया। अदालत ने उनको जुडीशियल हिरासत में भेजा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here