पुलिस के हाथ लगी सफलता, चोरी के मोटरसाइकिलों सहित 3 काबू

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 06:37 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा पुलिस को उस समय सफलता मिली, जब थाना सिटी पुलिस द्वारा चोरी के 4 मोटरसाइकिलों सहित तीन युवकों को काबू किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने कहा कि थाना सिटी साऊथ के प्रभारी गुलजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में जब सहायक थानेदार हरजिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए गांधी रोड मोगा पर जा रहे थे। उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि राजविन्द्र सिंह उर्फ भाऊ निवासी श्री गुरु अर्जुन देव नगर मोगा मोटरसाइकिल चोरी करने का आदी है। आज भी वह चोरी के मोटरसाइकिल पर गांधी रोड मोगा की तरफ आ रहा है। इस पर पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर जब उसे रोका और मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे, तो वह कोई दस्तावेज न दिखा सके। इसके बाद पुलिस पार्टी ने उसे मोटरसाइकिल सहित हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ थाना सिटी साऊथ मोगा में मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी सहायक थानेदार हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान कथित आरोपी से एक और मोटरसाइकिल बरामद किया गया। कथित आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

इसी तरह थाना चड़िक के प्रभारी गुरपाल सिंह के नेतृत्व में जब सहायक थानेदार रेशम सिंह पुलिस पार्टी सहित देर सायं गांव मल्लियांवाला के पास जा रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने राजेन्द्र सिंह निवासी गांव रतियां तथा जसवंत सिंह निवासी गांव सैदोके को रोका। वह दोनों मोटरसाइकिलों पर आ रहे थे। पुलिस पार्टी ने जब मोटरसाइकिलों के दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी दस्तावेज न दिखा सके। इस पर पुलिस पार्टी ने उन्हें हिरासत में ले लिया, जिनके खिलाफ थाना सिटी साऊथ मोगा में मामला दर्ज किया गया। जांच अधिकारी सहायक थानेदार रेशम सिंह ने कहा कि पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि उकत दोनों मोटरसाइकिल उन्होंने मोगा इलाके से चोरी किए थे, जिन्हें आज माननीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें जुडीशियल हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News