घर से चोरी करने के मामले में 5 विरुद्ध मामला दर्ज, 2 काबू
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 10:34 AM (IST)

मोगा (आजाद): कोटईसे खां में घर से चोरी करने के मामले में 5 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2 व्यक्तियों को काबू करके उनसे चोरी के बर्तन बरामद किए गए हैं। सहायक थानेदार नछत्तर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में धर्मेन्द्र सिंह निवासी कोटईसे खां ने कहा कि बलविन्द्र सिंह बिल्ला, डैनियल उर्फ दानी, चंदा, सूरज सभी निवासी बस्ती माछियां जीरा तथा सोनू उर्फ कल्लू निवासी जीरा ने उनके घर में दाखिल होकर घर के दरवाजे तोड़कर घर से एक इन्वर्टर, 7 क्विंटल गेहूं, 3 छत वाले पंखे, एक फराटा पंखा, 1 वी.सी.डी. सैट, 1 डैश टी.वी. तथा घर की टूटियां, गैस चूल्हा तथा अन्य सामान के अलावा अलमारी से 20 हजार रुपए नकदी चोरी करके ले गए। नकदी सहित चोरी हुए सामान की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए के करीब बनती है।
जांच अधिकारी सहायक थानेदार नछत्तर सिंह ने कहा कि चोरी की घटना का पता चलने पर वह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के बाद आसपास का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ की और जब उन्होंने सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला, तो कथित आरोपियों की पहचान हो गई।
उक्त मामले में बलविन्द्र सिंह बिल्ला, डैनियल उर्फ दानी को बस स्टैंड कोटईसे खां से काबू किया, जो बस का इंतजार कर रहे थे। उनके पास से चोरी हुए बर्तन बरामद कर लिए गए हैं। सभी कथित आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here