पंजाब : इस इलाके में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 10:18 AM (IST)
समाध भाई (बिंदा): 132 के.वी. बिजली घर घोलिया कलां से चलने वाले अलग-अलग फीडरों की बिजली सप्लाई 15 दिसंबर दिन सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जरूरी मरम्मत के कारण बंद रहेगी। इस संबंध में एस.एस.ई. इंजीनियर सतपाल कुमार और इंचार्ज इंजीनियर अश्वनी कुमार ने बताया कि यहां चलते 11 के.वी. कोठे सिद्धू देहाती, घोलियां कला अर्बन और रूरल, माणूके रूरल, घोलिया खुर्द रूरल, फुलेवाला यू.पी.एस., मोगा रोड इंडी कैटेगरी-2, बाबा सरवंग दिहाती, संत गुलाब सिंह रूरल, बाबा सोहन सिंह रूरल, राउके रोड रूरल, कोठे रेहियां, उगोके रूरल, नाथोके रूरल, घोलिया यू.पी.एस., फुलेवाला रूरल, अर्बन इंडस्ट्री कैंट-2 की सप्लाई बंद रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

