फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया एग्जीक्यूटिव स्टाफ यूनियन ने धरना लगाकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 11:44 AM (IST)

मोगा(गोपी राऊके): फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया एग्जीक्यूटिव स्टाफ यूनियन द्वारा लंबे समय से लटक रही मांगों को लेकर धरना लगाकर प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते यूनियन के अध्यक्ष चितरंजन कुमार, महासचिव कुमार मनदीप ने कहा कि लंबे समय से एफ.सी.आई. द्वारा कर्मियों की मांगों को दरकिनार किया जा रहा है, जिसके रोष में उन्हें मजबूरन काम छोड़कर धरना लगाने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यूनियन की मांग है कि एफ.सी.आई. विभाग में काम कर रहे कर्मियों का ओवरटाइम वेतन से अलग दिया जाए, दर्जातीन व दर्जाचार कर्मचारियों को वेतन के अतिरिक्त रिहायशी भत्ता भी दिया जाए। जिस कर्मी की काम के समय मौत हो जाती है उसकी नौकरी उसके पारिवारिक सदस्य को दी जाए। इसके अतिरिक्त काम कर रहे कर्मियों को समय पर वेतन देने के साथ केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं विभाग द्वारा समय पर दी जाएं।अगर एफ.सी.आई. विभाग द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जाता तो जल्द ही बैठक कर नए संघर्ष का ऐलान किया जाएगा। इस अवसर पर अमित कुमार, कमल कुमार रिंकू, मनोज कुमार, राकेश कुमार, दिवाकर सिंह, मङ्क्षलद्र सिंह, राम अवतार, जय प्रकाश आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News