हाईवे पुल के गड्ढों ने ली एक और जान

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 09:37 AM (IST)

मोगा: शहर के हाईवे पुल व साइड रोड पर बने 2 फुट के गड्ढे अभी और पता नहीं कितनी जानें लेंगे। ऐसी ही एक घटना गत रात्रि करीब 8 बजे हुई। इस मौके थाना सदर मोगा के ए.एस.आई. बूटा सिंह व हवलदार गुरपिंद्र सिंह ने बताया कि मृतक गुरप्रीत सिंह (30) पुत्र गुरमेल सिंह निवासी गांव निधावाला रात करीब 8 बजे स्थानीय एक कालेेज के पास से मोगा के लिए निकल रहा था कि उसका मोटरसाइकिल पुल पर बने एक गहरे गड्ढे में गिर पड़ा तथा वह गंभीर घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों के हवाले कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News