पुलिस ने शराब से भरा कैंटर किया काबू, तस्कर फरार

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 10:05 PM (IST)

मोगा (आजाद): पुलिस द्वारा शराब तस्करी का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय भारी सफलता मिली, जब पुलिस ने शराब से भरे एक कैंटर को काबू किया, लेकिन तस्कर पुलिस के काबू नहीं आ पाए। डी.एस.पी. सिटी परमजीत सिंह संधू ने बताया कि थाना सिटी मोगा के सब इंस्पैक्टर संदीप सिंह, थानेदार राजिन्द्र सिंह व सहायक थानेदार अमरजीत सिंह को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि मोगा की नई दाना मंडी में एक कैंटर काफी समय से खड़ा है, जिसमें शराब की पेटियां भरी हुई हैं। इस दौरान मैं तथा अन्य पुलिस मुलाजिम नई दाना मंडी मोगा पहुंचे और आसपास का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ करके कैंटर को कब्जे में ले लिया। जबकि कोई तस्कर पुलिस के काबू नहीं आ पाया।

उन्होंने कहा कि जब शराब की भरी पेटियों की गिनती की गई, तो उसमें से 765 पेटियां शराब की बरामद की गई। उक्त मामले की अग्रिम जांच थाना सिटी मोगा के थानेदार संदीप सिंह द्वारा की जा रही है। जब उनसे बात की, तो उन्होंने कहा कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त शराब कहां से लेकर आए थे और कहां सप्लाई की जानी थी। उन्होंने कहा कि कैंटर के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगाया जाएगा और जल्द ही कथित आरोपियों का सुराग मिल जाने की संभावना है। आरोपियों के काबू आ जाने पर ही सारा मामला बेनकाब हो सकेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News