NFL का अधिकारी बता की लाखों की ठगी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 10:49 AM (IST)

मोगा (आजाद): बाघापुराना के कालेके रोड पर मॉडर्न सीड पेस्टिसाइड्स एंड फर्टिलाइजर का कारोबार करते वैद्य प्रकाश को कुछ व्यक्तियों द्वारा खुद को नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नोएडा का डायरेक्टर बताकर एक लाख 75 हजार 800 रुपए ठगने का मामला सामने आया है।

पुलिस द्वारा जांच के बाद आरोपियों अमित कुमार निवासी नगोली न्यू दिल्ली, शाहीदुल्ल अली मोला निवासी चंद्रशेखर सतवारिया लोजांग वेस्ट बंगाल, मोसतिकन सरदार निवासी अमोदपुर वेस्ट बंगाल के खिलाफ थाना बाघापुराना में मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में वेद प्रकाश ने कहा कि उसको अपने कारोबार से संबंधित बाहर से फोन आते रहते थे। उसने कारोबार बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रणाली द्वारा अप्लाई किया था। गत 8 अगस्त 2021 को उसे नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नोएडा के डायरेक्टर का फोन आया और उसने अपनी फर्म को सरकारी बताया तथा उसने उसे गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का लाइसेंस भी भेजा।

इस पर वह झांसे में आ गया और इसके बाद उसके अन्य साथियों ने उससे बातचीत करनी शुरू कर दी तथा एग्रीमेंट कर एक लाख 75 हजार 800 रुपए ट्रांसफार्मर करवा लिए। इसके बाद उसने उनको मुलाकात करने के लिए कहा तो वह टाल-मटोल करने लग पड़े। मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News